जानिए क्या होता है आपके शरीर के साथ जब होती है आयरन की कमी

KayaWell Icon
जानिए क्या होता है आपके शरीर के साथ जब होती है आयरन की कमी
452 Views
KayaWell Expert

हमारे शरीर लोह तत्व की कुल मात्रा शरीर के वजन के हिसाब से 3 से 5 ग्राम होती हैं l जब यह कम हो जाती है, तो खून बनना कम हो जाता हैl एक अंदाजे के अनुसार भारत में करीब 60 फीसदी लोगों में एनीमिया पाया जाता है, और इसमें ज्यादातर औरतें ही होती हैं l

एनीमिया एक रक्त से संबंधित बीमारी है l ज्यादारत औरतें ही इसकी शि‍कार होती हैं l एनीमिया होने पर शरीर में आयरन की कमी हो जाती है और इसके चलते हीमोग्लोबिन बनना भी कम हो जाता है l इससे शरीर में खून की कमी हो जाती है l जब शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है, तो नसों में ऑक्सीजन का प्रवाह भी कम होता है l इसी से पैदा होती है, एनीमिया की समस्या. इससे खून में इसकी कमी हो जाती है, और शरीर को जरूरी ऊर्जा भी नहीं मिल पाती l एनीमिया होने पर हर समय थकान महसूस होती है. अक्सर उठने-बैठने पर चक्कर आते हैं l और त्वचा और आंखों में पीलापन भी देखा जा सकता है l इसके साथ ही एनीमिया से ग्रस्त व्यक्ति को सांस लेने मे तकलीफ भी महसूस हो सकती है l एनीमिया का सबसे बड़ा कारण है शरीर में आयरन की कमी l अगर आप खाने में कैल्शियम बहुत ज्यादा लेते हैं l तो यह भी एनीमिया का एक कारण साबित हो सकता है l कई बार शरीर से बहुत अधि‍क खून बह जाने से भी एनिमिया हो सकता है l


बचाव और इलाज के लिए आहार में करें ये बदलाव- 

- वास्तव में खून की कमी ही एनीमिया है l इसलिए इससे बचाव के लिए आहार में कुछ बदलाव करना काफी फायदेमंद साबित होता है l शरीर में आयरन की जरूरत को पूरा करने के लिए खाने में चकुंदर, गाजर, ट्माटर और हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें l


- जब भी घर पर सब्जी बनाएं, तो उसे लोहे की कढ़ाई में बनाएं l इससे खाने में आयरन की मात्रा काफी बढ़ जाती है l

खाने में गुड चने का इस्तेमाल करें. कोशि‍श करें की काला गुड खाने की आदत पड़े l यह हीमोक्लोबिन बनाने में बददगार होता है l

- जैसा कि हम पहले बता चुके हैं अधि‍क कैल्शियम भी आयरन को कन्ज्यूम करने में रुकावट पैदा कर सकता है l इसलिए कैल्श‍ियम को सामान्य मात्रा में लें या फिर एक बार अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लें l

- आयरन की कमी अधि‍क हो गई है, तो अपने डॉक्टस से सलाह लेकर आप आयरन टेबलेट भी ले सकते हैं l

Sponsored

Comments