बचाव और इलाज के लिए आहार में करें ये बदलाव-
- वास्तव में खून की कमी ही एनीमिया है l इसलिए इससे बचाव के लिए आहार में कुछ बदलाव करना काफी फायदेमंद साबित होता है l शरीर में आयरन की जरूरत को पूरा करने के लिए खाने में चकुंदर, गाजर, ट्माटर और हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें l
- जब भी घर पर सब्जी बनाएं, तो उसे लोहे की कढ़ाई में बनाएं l इससे खाने में आयरन की मात्रा काफी बढ़ जाती है l
खाने में गुड चने का इस्तेमाल करें. कोशिश करें की काला गुड खाने की आदत पड़े l यह हीमोक्लोबिन बनाने में बददगार होता है l
- जैसा कि हम पहले बता चुके हैं अधिक कैल्शियम भी आयरन को कन्ज्यूम करने में रुकावट पैदा कर सकता है l इसलिए कैल्शियम को सामान्य मात्रा में लें या फिर एक बार अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लें l
- आयरन की कमी अधिक हो गई है, तो अपने डॉक्टस से सलाह लेकर आप आयरन टेबलेट भी ले सकते हैं l
Comments