1. सेलरी (Celery)
USDA के मुताबिक 100 ग्राम सेलरी में बस 16 कैलरी होती है. नेगेटिव कैलोरी वाले फूड में सेलरी सबसे ऊपर आती हैं. फाइबर से भरा सेलरी विटामिन ए, विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है।
2. बेरी (Berries)
USDA के मुताबिक 100 ग्राम बेरी में बस 32 कैलोरी होती है. रसबेरी, ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरी सभी में कैलोरी की मात्रा एकसी ही होती है. बेरी आपके दिल के लिए भी अच्छी है।
3. ग्रेपफ्रूट (Grapefruit)
100 ग्राम ग्रेपफ्रूट्स में बहज 40 कैलोरी होती हैं. इसमें विटामिन सी, फॉलिक ऐसिड और पोटेशियम होता है. इतना ही नहीं इन सबके साथ इसमें पोटेशियम भी मिल सकता है।
4. गाजर (Carrots)
100 ग्राम गाजर में 41 कैलोरी होती हैं. ये कोलेस्ट्राल और सेचुरेटिड फैट में भी कम होती हैं. अगर आप हाइपरटेंशन से जूझ रहे हैं तो गाजर आपके लिए अच्छा काम करेगी. गाजर में डाएट्री फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और पोटेशियम होता है।
5. टमाटर (Tomatoes)
ये खट्टा सा छोटू और लाल तड़का एक ओर खाने में फ्लेवर लाता है तो वहीं दूसरी और यह कैलोरी में भी कम होता है. 100 ग्राम टमाटर में बस 19 कैलोरी होती है. यह फाइबर, पोटेशियम और विटामिन सी से भरपूर है।
6. खीरा (Cucumbers)
100 ग्राम में 16 कैलोरी! जी हां, इतनी कम कैलोरी होती हैं खीरा में. खीरा मिनरल्स से भरपूर होता है. इतना ही नहीं इसमें विटामन और एलेक्ट्रोलाइट्स के साथ साथ भरपूर मात्रा में पानी होता है. इसे कई घरेलू नुस्खों में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह तासीर में ठंडा होता है जो शरीर में पानी के लेवल को बनाए रखने का काम करता है।
Comments