पेट सम्बन्धी रोग करे ठीक
अर्जुन की छाल में पाए जाने वाले anti ulcer, दर्द निवारक, anti inflammatory और carminative गुण पेट में अलसर, गैस, पेट दर्द आदि को दूर करने में काफी मददगार होते हैं|
त्वचा को फायदे|
चर्म रोग दूर करे | arjuna benefits for skin
अर्जुन की छाल skin के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसमें एंटी ageing, एंटी inflammatory और soothing गुण पाए जाते हैं जो की त्वचा सम्बन्धी problems जैसे acne, घाव, कुष्ट रोग दूर करने में काफी असरदार होते हैं|
यदि आप acne से परेशान हैं या फिर आपके face पर असमय झुर्र्रियाँ पड़ गयी हैं तो आप उन्हें अर्जुन की छाल और हनी की पेस्ट नियमित रूप से अपनी त्वचा पर लगाकर दूर कर सकते हो|
पानी के साथ छाल की पेस्ट को pimples पर लगाने पर कील मुहासे और फोड़े फुंसी जल्दी ठीक हो जाते हैं|
यदि आपके शरीर पर घाव है ओर आप चाहते हैं की वो जल्दी भर जाए तो बस अर्जुना की छाल को पानी के साथ उबालकर अपने घाव पर नियमित रूप से लगाइए|
कुष्ट रोग होने पर रोगी को अर्जुना की छाल और पानी से बनी पेस्ट लगाने पर फायदा होता है साथ ही रोगी को अर्जुना की छाल मिले हुए पानी से नहाने की सलाह भी दी जाती है|
अर्जुन की छाल से heart को होने वाले लाभ
अर्जुन एक बहुत ही बेहतरीन cardio tonic होता है जो की अपने cardio protective यानि दिल को रोगों से मुक्त रखने वाले गुणों के लिए जाना जाता है| यह दिल को कई तरह से सेहतमंद रखता है और दिल के मरीजों को दिल के दौरे से बचाता है|
अर्जुन का नियमित सेवन खून को पतला रखता है, blood pressure को control में रखता है और बुरे कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करे अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL)को बढाता है जिसके फलसवरूप आपका heart सुरक्षित और रोग मुक्त रहता है|
यह दिल की muscles को strong बनता है और दिल के कार्यों को बेहतर करता है|
यह दिल की धडकनों में बदलाव की प्रॉब्लम को भी दूर करता है और धडकनों को normal करने में मदद करता है|
अर्जुन में पाया जाने वाला coenzyme Q-10 heart attack होने से आपको बचने में मदद करता है|
यह आपकी रक्त धमनियों में जमे हुए plaque को हटाकर आपके खून का दौरा सही करता है|
अर्जुना की छाल के कई फायदे में से एक यह है की अर्जुना bradycardia यानि दिल की धड़कन कम होना और tachycardia यानि दिल का जोर से धडकना दोनों ही problems को दूर करने में सक्षम होता है| यह कार्य अर्जुना आपके blood pressure को control में रख कर करता है|
यह आपके दिल की और जाने वाले कम खून की मात्रा को नियंत्रित करके आपको angina चेस्ट pain से बचाता है|
कान में दर्द
यदि आपके कान में दर्द है तो आपके कान में अर्जुन की पत्ती के रस की दो बूँदें कान में डालने से आपका दर्द दूर होजायेगा|
सेहत में सुधार करे
अर्जुन के अच्छा health tonic भी है जो की आपके शरीर को ताकत देता है, आपका स्टैमिना सुधारता है, आपके इम्यून सिस्टम को strong बनाता है और आपको उर्जावान बनाये रखने में मदद करता है| आपको रोजाना आधा चम्मच गुड और अर्जुन छाल का पाउडर एक गिलास दूध के साथ पीना होगा इससे आपका शरीर फिट रहेगा|
Comments