1. लोग बेदाग और निखरी हुई त्वचा पाने के लिए बाज़ार में बिकने वाले न जाने कितने सारे रासायनिक पदार्थों से बने सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करते हैं, परंतु, इन सब से कोई विशेष लाभ नहीं पहुंचता है। ऐसी स्थिति में कसूरी मेथी का लेप नियमित रूप से त्वचा पर लगाने पर आपको बेदाग और निखरी हुई त्वचा पाने में ज़्यादा देर नहीं लगेगी।
2. कसूरी मेथी में ज्वलनशीलता का नाश करने जैसे कुछ तत्व पाये जाते हैं। इसी वजह से इसका इस्तेमाल जले कटे घावों पर करने से काफी आराम पहुंचता है। इससे घाव जल्दी ठीक भी हो जाते हैं।
3. आर्थराईटिस जैसी गंभीर और दीर्घकालीन समस्या में भी इसका उपयोग बड़े ही प्राचीन काल से एक घरेलू इलाज़ की तरह किया जाता है। इससे घुटनों और जोड़ो के दर्द में काफी आराम पहुँचता है।
4. लोग आजकल की जीवनशैली में अपने स्वस्थ्य के प्रति काफी सजग होते जा रहे हैं। बाज़ार में ऐसे बहुत से आधुनिक प्रसाधन महंगे दामों पर बिकते हैं, जो कुछ समय के अंदर ही अंदर आपके वज़न को कम कर देने का दावा करते हैं।
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, जो कई तरह के प्रोडक्टस इस्तेमाल करके निराश हो चुके हैं, तो कसूरी मेथी आपके लिए कारगर उपाय है। इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों के भीतर आपके वज़न में कमी आएगी, जिसे आप खुद भी महसूस कर सकते हैं।
5. यदि आप स्वयं या फिर आपके कोई संबंधी मधुमेह जैसे गंभीर रोग से ग्रस्त हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका कसूरी मेथी का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
Comments