डिहाइड्रेशन होने पर आई वी फ्लूयड्स (IV fluids in case of dehydration)
एंटी बायोटिक्स (antibiotics)
एंटी वायरल दवा (antiviral medicines)
ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusions)
स्टेरॉयड्स (steroids)
कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और नवजात के लिए फोटोथेरेपी (chemotherapy/radiation therapy & phototherapy for newborns)
परहेज और आराम (Diet, care and rest)
पीलिया के मरीज को डॉक्टर बिस्तर पर आराम करने की सलाह देते हैं और घूमने- फिरने से मना करते हैं। डॉक्टर की सलाह से ऐसे मरीजों को भोजन में प्रोटीन और कार्बोज वाले प्रदार्थो का सेवन करना चाहिये। नींबू, संतरे तथा अन्य फलों का रस भी इस रोग में फायदेमंद होता है। वसा युक्त तले-भुने भोजन का सेवन इसमें हानिकारक है। चावल, दलिया, खिचड़ी, उबले आलू, शकरकंदी, चीनी, ग्लूकोज, गुड़, चीकू, पपीता, छाछ, मूली के सेवन से पीलिया जल्दी खत्म होता है।
Comments