दांतों में खाना फंसना आम समस्या है। लेकिन प्रकृति ने हमारे दांतों, जीभ, गालों की संरचना एवं कार्य- प्रणाली ऐसी बनाई है कि दांतों के बीच सामान्यत : कुछ भी खाद्य पदार्थ फंस ही नहीं सकता। जीभ व गालों के लगातार दांतों पर होने बाले घर्षण से हमारे दांतों की सफाई होती रहती है ।
अगर कभी - कभार कुछ फंस भी जाता है तो वह गार्गल करने मात्र से ही निकल जाता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति के किसी विशेष दांत अथवा दांतों में ही खाना फंस रहा है तो समझ लीजिए की कहीं न कहीं गड़बड़ है इसके लिए आप दंत-चिकित्सक से परामर्श लें।
आम तौर पर देखा गया है कि बहुत से लोग टुथपिक या दिया-सिलाई की तीली से फंसे पदार्थों कौ कुरेदते रहते हैं। यह समस्या का समाधान नहीं है।
कूछ लोग अपने आप ही इस समस्या से समाधान के लिए इंटर-डेंटल ब्रश यानी दो दांतों के बीच में इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रश को यूज़ करना शुरु कर देते है । अपने ही तरीके से समाधान ढूंढने का सीधा -सीधा मतलब है दन्त रोगों को बढ़ावा देना।
Comments