पीलिया रोग के लक्षण-
_ त्वचा और आंखों का सफेद भाग का पीला होने लगता है।
_ मूत्र गहरे पीले रंग का होता है।
_ अचानक ही अत्यधिक थकान महसूस होना।
_ तेज खुजली होती है पैरों और हाथों से शुरू होकर यह पूरे शरीर में फैलने लगती है।
_ पेट दर्द रहता है। आमतौर पर यह पेट के दाहिने तरफ होता है।
पीलिया में नीचे दिए हुए नुस्खों का प्रयोग करें रोग में राहत मिलती है –
_ रोजाना आधा लीटर के करीब मूली की पत्तियों का रस पीएं।
_ रोजाना एक चम्मच पपीते के पिसे हुए पत्तों के पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाकर लें।
_ एक बड़े गिलास गन्ने के रस में थोड़ा सा नींबू रस मिलाकर रोजाना दिन में दो बार पीएं।
पीलिया में इन आहारों के सेवन से बचें-
_ वसा (fat)युक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहें।
_ नमक का कम से कम सेवन करें।
_ कैफीन युक्त पदार्थ जैसे चाय और कॉफी से दूर रहें।
_ अंडे और मीट का सेवन कम से कम करें।
_ पीलिया के समय दालें और फलियां पाचन में समस्या पैदा करते हैं इसलिए इनके सेवन से बचना चाहिए।
_ ध्यान रहें मैदा, मिठाइयां, तले हुए पदार्थ और अधिक मिर्च मसाले का सेवन जितना कम हो सके उतना अच्छा होता है।
Comments