याददाश्त बढ़ाने के उपाय और दवा की आवश्यकता आज सभी को है। क्योंकि लगातार काम करने या कई प्रकार के मानसिक तनाव के कारण हमारी याद रखने की क्षमता में कमी आती जा रही है। अगर आप अपने परिजनों या दोस्तों के जन्म दिन, एनिवर्सरी या फोन नं. आदि याद नहीं रख पा रहे हैं। तो सावधान हो जाएं यह आपकी याददाश्त में कमी की ओर इशारा करते हैं। लेकिन आप अपनी कमजोर याददाश्त को बढ़ाने के लिए कई सरल उपाय कर सकते हैं जैसे व्यायाम, अच्छा खाना, तनाव कम करना आदि। इसके अलावा आप याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का भी उपयोग कर सकते हैं। याददाश्त बढ़ाने की दवा से मतलब आपकी रसोई में उपलब्ध सामग्री जिन्हें आप अपने दैनिक आहार के रूप उपयोग कर सकते हैं।
किसी कार्य को करने लिए योजना और उसके क्रियान्वयन का मानसिक दायित्व हमारे दिमाग के ऊपर ही होता है। अगर मस्तिष्क ठीक ढंग से कार्य करता है और तनाव रहित हो तो काम करने का आनंद भी आता है और उसका परिणाम तो सुन्दर होता ही है। दिमाग में बनने वाले हॉर्मोनो के असंतुलन के कारण इसकी शक्ति घट सकती है।
Comments