आपको पहले ये जानना चाहिए की वर्तमान में आपका वजन कितना है, इसके बाद आपको बॉडी मास इंडेक्स मालूम करना होगा, इसमें आपकी लम्बाई और उम्र के हिसाब से आपके शरीर का फैट पता चलेगा जिससे आप ये जान सकेंगे की लंबाई के मुताबिक़ आपका वजन कितना होना चाहिए। इस प्रक्रिया से ये पता चलेगा की आप के शरीर का मोटापा कितना अधिक है और कितना कम करने की जरुरत है।
अपनी ऊंचाई के लिए उचित वजन प्राप्त करने के लिए, आपको पहले अपना वर्तमान वजन निर्धारित करना होगा। फिर, आपको अपने बॉडी मास इंडेक्स को समझना चाहिए, जो आपकी ऊंचाई और उम्र के आधार पर आपके शरीर के वसा प्रतिशत की गणना करता है। Visit Calculator-online.net. और अपने शरीर के वसा के वर्तमान स्तर का पता लगाएं और कितना और निकालने की जरूरत है।
खराब जीवन शैली और खानपान की खराब आदतों के कारण आज अधिकतर लोग पाचन की समस्या, मोटापे और डायबिटीज जैसी परेशानियों से झूझ रहे हैं। ऑफिस में लगातार बैठे बैठे काम करने और व्यायाम की कमी से पेट पर चर्बी बढ़ जाती है। आम तौर पर एक्सरसाइज करने से और जगह से फैट आसानी से हट जाता है लेकिन पेट और नाभि से निचले हिस्से से चर्बी हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
Comments