विटामिन डी और कैल्श्यिम की कमी हो सकता है सोरायसिस

KayaWell Icon

केले के पते लपेटकर धुप में बैठाएं

नेचुरोपैथी में ऐसे रोगियों को मड थैरेपी और खान पान में बदलाव के साथ चिकित्‍सा दी जाती है 

मड थैरेपी  रोगी को मड थैरेपी देने के लिए काली या चिकनी मिटटी से रोगी के शरीर पर   लेप करें । उसे धुप में आधे घंटे के लिए बिठाएं ।फिर ठंडे पानी से स्‍नान कराएं। दस से पंद्रह दिनों तक मड थैरेपी दें ।

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर पूरे शरीर पर या रोग ग्रसित स्‍थान पर लगाएं ।

केले के हरे पतों को रोगी के शरीर पर लपेटे और उसे धूप में बैठाएं । इससे पूर्व उसके सर  पर गीला तौलिया लगाएं और एक ग्‍लास ठंडा पानी पिलाएं ।

आहार  रोगी को चीनी  चावल मैदा नमक या सफेद चीजों का सेवन पूरी तरह से रोक दें ।


Sponsored

Comments