International Dentist’s Day

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस हर साल 6 मार्च कों आता है। यह दंत चिकित्‍सकों के लिए प्रसंशा एवं सम्‍मान का दिन है। यह दिवस दंत चिकित्‍सा के प्रति लोंगो में जागरूकता लानें का दिन है जिससें लोंग अपनी दांतों की देखभाल करनें के तरीके को बारें में अधिक जान सकें। दंत चिकित्‍सकों का उदेदश्‍य लोंगो कें अंदर दंत चिक्त्सिा के डर को खत्‍म करना है।

दंत चिकित्सकों के लिए उनके जुनून में अद्वितीय दंत चिकित्सकों की एक टीम है, लेकिन उनके रोगियों और उनकी जरूरतों के लिए उनके समर्पण में समान रूप से भाग्यशाली हैं। उनका मिशन एक उच्च कुशल, देखभाल करने वाले और दयालु टीम के सहयोग से कार्यान्वित अभिनव तकनीक की पेशकश करके अपने प्रत्येक मरीज के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस क्षेत्र की उत्पत्ति को जानने कें बाद आपकों यह समझनें में मदद मिलेगी मिल सकती है कि दंत चिकित्‍सा आपकी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कितना महत्‍वपूर्ण है।

बहुत से लोग इसें महसूस नहीं करतें लेकिन हमारी दांतों के लिए दंत चिकित्‍सा बहुत ही जरूरी है। इसी दिन की वजह से हम दंत चिकित्‍सक को धन्‍यवाद देते है।

Leave a Reply

admin


Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial