बड़े मस्तिष्क वालों में कैंसर का खतरा अधिक: अध्ययन

KayaWell Expert
  10/31/2018 12:00:00 AM

लंदन 

अगर आपके मस्तिष्क यानी ब्रेन में अधिक कोशिकाएं हैं तो आपको ब्रेन कैंसर होने का खतरा ज्यादा है। एक अध्ययन में कहा गया है कि बड़े दिमाग का मतलब है अधिक मस्तिष्क कोशिकाएं और जितनी अधिक कोशिकाएं होती है उनमें उतना ही विभाजन होता है। विभाजन के समय उनमें दोष भी पैदा हो सकता है और किसी जीन के डीएनए में स्थायी परिवर्तन यानी म्यूटेशन हो सकता है जिससे कैंसर होता है। 

कैंसर होने में अंग का आकार है महत्वपूर्ण कारक 

नॉर्वीजन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी में पीएचडी कर रहे इवेन होविग फ्लिनजेन ने कहा, ‘‘तेजी से फैलने वाला ब्रेन कैंसर दुर्लभ तरह का कैंसर होता है लेकिन एक बार यह आपको हो जाए तो इससे बचने की संभावना बहुत कम होती है। कई अध्ययनों में यह पता चला है कि कैंसर के पैदा होने में विभिन्न अंगों का आकार एक महत्वपूर्ण कारक होता है। उदाहरण के लिए बड़े स्तन वाली महिलाओं में स्तन कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। हम यह जांच करना चाहते थे कि क्या मस्तिष्क के ट्यूमर के मामले में भी ऐसा ही होता है।’’ 

पुरुषों में ब्रेन कैंसर का खतरा ज्यादा 

हजारों लोगों के ब्लड सैंपल और स्वास्थ्य के आंकड़ों का इस्तेमाल कर एक अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क के आकार को मापने के लिए एमआरआई का इस्तेमाल किया। अध्ययन में यह भी पाया गया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। 

पुरुषों के मस्तिष्क का आकार होता है बड़ा 

फ्लिनजेन ने कहा, ‘पुरुष का मस्तिष्क महिलाओं के मुकाबले बड़ा होता है क्योंकि पुरुषों का शरीर आमतौर पर बड़ा होता है। इसका यह मतलब नहीं है कि पुरुष ज्यादा बुद्धिमान होते है बल्कि बड़े शरीर को नियंत्रित करने के लिए अधिक मस्तिष्क कोशिकाओं की जरुरत पड़ती है।’ शोधकर्ताओं ने कहा कि उनकी इस स्टडी में यह भी पाया गया कि बड़े मस्तिष्क वाले पुरुषों की तुलना में बड़े मस्तिष्क वाली महिलाओं को मस्तिष्क कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है।


Men's Health
Cancer

Comments